आगरा, 28 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 29 अप्रैल को जीआईसी मैदन पर आगरा लोकसभा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुरेशचंद कर्दम के समर्थन में पौने चार बजे सभा करेंगे। इसके पश्चात सवा चार बजे खेरिया हवाई अड्डे से लखनऊ के लिये प्रस्थान कर जाएंगे। यह जानकारी सूचना विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है।