मैनपुरी। लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में पहली बार अखिलेश और डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव नजर आईं। तो वहीं अब एक नए चेहरे की एंट्री हुई है। डिंपल यादव की छोटी बहन यानी अखिलेश यादव की साली पूनम रावत मैनपुरी पहुंचकर बहन चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। वे बहन डिंपल के चुनाव प्रचार में उनका साथ देंगी।
सेना से वीआरएस ले चुकीं पूनम रावत ने कहा कि पूरा विश्वास है कि डिंपल यादव को जीत मिलेगी। पूनम ने बताया कि वे यहां परिवार के नाते डिंपल यादव को सपोर्ट करने के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसी सरकार चाहतीं हैं, जो युवाओं के लिए काम करे। उन्होंने बताया कि वे फौज में थीं और 20 साल तक सेवाएं दी हैं।
-एजेंसी