रामपुर । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह केमरी नगर पंचायत के चेयरमैन अंसार अहमद की बेटी की शादी में बिलासपुर गेट स्थित शाही महल मैरिज हाल पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को बधाई दी। साथ ही साथ खून से पत्र लिखने वाले साथियों से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त करते हौसला अफजाई की।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की पहले चरण के मतदान से ये ज़ाहिर हुआ है कि पूरे देश में भाजपा की ज़मानत ज़ब्त होने जा रही है और INDIA गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। जनता भाजपा के जुल्म और ज्यादतियों का जवाब वोट से देने जा रही है।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला, रोहिलखंड प्रांत अध्यक्ष मौहम्मद हैदर, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एपी सिंह,युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना, रोहिलखंड उपाध्यक्ष आसिफ मियां,वरिष्ट नेता मामून शाह खां,सभासद मोहम्मद ज़फ़र, सभासद मौहम्मद यासीन,सभासद आरिफ सिकंदर,सभासद सरफराज़ अली “गुड्डू”, आलमगीर,अब्दुल समद, शिराज़ जमील खां,ज़िला प्रवक्ता ‘आप’ रामपुर
रय्यान खां आदि मौजूद रहे।
-एजेंसी