Agra News: विजय संकल्प सभा में बोले राजकुमार चाहर, विकसित फतेहपुर सीकरी बनाने हेतु हमारा रोडमैप पूरी तरह तैयार

Politics

आगरा: फतेहपुर सीकरी लोकसभा अंतर्गत फतेहाबाद के गोपाल गार्डन में शनिवार को आयोजित विजय संकल्प सभा में आयोजक पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ने सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर को जिताने का आह्वान किया।

रामसकल ने कहा कि राजकुमार चाहर ने किसानों की समस्याओं को नजदीक से देखा है। उनके प्रयासों का परिणाम है कि आलू अनुसंधान की एकमात्र शाखा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के गांव सींगना में स्थापित हुई है। क्षेत्र में किसानों पर कभी भी दैवीय आपदा आई, राजकुमार चाहर ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। उनके हित में हरसंभव कदम उठाए। उनके प्रयासों से प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। चार हजार करोड़ की हर घर नल योजना, मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए चार हजार करोड़ की हर घर नल योजना मंजूर कराई। प्रत्येक घर में दिसंबर तक गंगाजल पहुंचेगा। आगामी कार्यकाल में विकसित फतेहपुर सीकरी बनाने हेतु हमारा रोडमैप पूरी तरह तैयार है।

इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, रामसकल गुर्जर, सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर समेत आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप भाटी, हीरा सिंह, राजीव जैन, राजू लवानिया, हिम्मत सिंह, रामकुमार शर्मा, रामसेवक शर्मा, बबिता चौहान, वीरेंद्र सिंह, सोमवीर ठाकुर प्रधान, धीरज बघेल, राकेश शर्मा, राजेश कुशवाह, धीरज सिंह, शिवशंकर धाकरे, अमर सिंह गुर्जर, हरिओम जादौन, शिशुपाल धाकरे, गौरीशंकर सिकरवार, मनोज लंबरदार समेत समस्त मंडल अध्यक्ष और प्रधान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मान सिंह ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *