जेल से निकलने के लिए हार्डकोर अपराधी जैसे तरीके तलाश रहे हैं केजरीवाल: भाजपा

Politics

जांच एजेंसी ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर बढ़ने के मामले में अदालत में किए गए खुलासे को लेकर दिल्ली में एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने यह आरोप लगाया है कि जेल से बाहर आने के लिए केजरीवाल एक हार्डकोर अपराधी की तरह तरीके ढूंढ रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने ईडी के खुलासे के बाद दिल्ली सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शराब घोटाले के बाद अब शुगर घोटाला। अरविंद केजरीवाल का एक और घोटाला सामने आया, जब उन्होंने अदालत में अपनी जमानत याचिका लगाकर यह कहा कि उनका शुगर लेवल बहुत बढ़ गया है और उन्हें तुरंत जेल से बाहर निकाला जाए।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल की याचिका के जवाब में ईडी ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि केजरीवाल जानबूझकर जेल में मीठी चीजें खा रहे हैं, आम और तली चीजें खा रहे हैं, मीठी चाय पी रहे हैं। जबकि, वह डायबिटिक-2 हैं, जिनको यह चीजें कभी नहीं खानी चाहिए। लेकिन, वह जानबूझकर इन्हें खा रहे हैं ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और वह मेडिकल ग्राउंड पर जेल से बाहर आ सकें।

सिरसा ने केजरीवाल पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सिटिंग सीएम हैं और अपने आपको ईमानदार भी बताते हैं। लेकिन, वह एक हार्डकोर अपराधी की तरह जेल से बाहर आने के तरीके ढूंढ रहे हैं। जेल से बाहर आने के लिए भी घोटाला कर रहे हैं। अब सारी बातें साफ हो रही है और दिल्ली के लोगों को सच समझ आने लगा है कि अरविंद केजरीवाल बहुत बड़े घोटालेबाज हैं।

मनोज तिवारी ने कहा, केजरीवाल को तिहाड़ से डासना जेल शिफ्ट किया जाए

अरविंद केजरीवाल पर आम और मिठाइयां खाने के आरोपों को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केजरीवाल को तिहाड़ से यूपी की डासना जेल शिफ्ट करने की मांग भी कर डाली।

मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया है। 1.47 मिनट के इस वीडियो में वह बोल रहे हैं कि, अरविंद केजरीवाल एक शातिर अपराधी की तरह सोचते हैं और शातिर अपराधी की तरह बातें और साजिश करते हैं। उनको राजमहल में रहने की आदत है, इसलिए वह जेल में भी बड़े ठाठ से रह रहे हैं। याद रखना दिल्ली की जेल केंद्र सरकार के अधीन नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार के अंदर आती है।

आज कोर्ट में यह साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल डायबिटीज मरीज होने के बावजूद जानबूझकर मीठा खा रहे हैं। उनके घर से जेल में आलू-पूड़ी और आम आ रहे हैं। यह सारा खाना डायबिटीज मरीज का वजन बढ़ाता है और इसलिए केजरीवाल ऐसा कर रहे हैं ताकि इसका बहाना बनाकर और स्वास्थ्य का हवाला देकर बेल के लिए अप्लाई कर सकें।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि अरविंद केजरीवाल ऐसी साजिश ना करें इसलिए उन्हें तिहाड़ जेल से हटाकर उत्तर प्रदेश के डासना जेल में शिफ्ट कर देना चाहिए। जिससे जेल में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके और वो इस तरह की सहानुभूति लेने वाली साजिश भी ना कर सकें।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *