अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान के इसराइल पर हमला करने की आशंका जताई है. बाइडन ने हालांकि ईरान को ऐसा न करने की हिदायत दी है. बाइडन ने आशंका जताई कि ईरान सीरिया में अपने दूतावास पर हुए हमले का बदला लेने के लिए इसराइल पर पलटवार करेगा.
शुक्रवार को ईरान के इसराइल पर हमला किए जाने से जुड़े सवाल पर बाइडन ने कहा, ”ऐसा न करें.” बाइडन ने साफ कर दिया है कि अमेरिका इसराइल का साथ देगा.
उन्होंने कहा, ”हम इसराइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम इसराइल का साथ देंगे, हम इसराइल की सुरक्षा करेंगे और ईरान सफल नहीं हो पाएगा.”
दरअसल, एक अप्रैल को ईरान के सीरिया स्थित वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई.
इस हमले में ईरान के एलीट कुद्स फ़ोर्स के एक शीर्ष कमांडर और उनके डिप्टी की भी मौत हुई थी.
-एजेंसी