वरुण गांधी कांग्रेस में आना चाहें तो हम उनका स्वागत करेंगे: अधीर रंजन चौधरी

Politics

पिछले कई दिनों से वरुण गांधी के पीलीभीत लोकसभा सीट से कटने की खबरें चल रही थीं और भाजपा ने उनके स्थान पर कांग्रेस से आए जितिन प्रसाद को मौका देकर इस बात पर मुहर लगा दी। हालांकि, भाजपा से टिकट कटने को लेकर वरुण गांधी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी का दावा है कि गांधी परिवार से होने के कारण वरुण गांधी को भाजपा ने टिकट नहीं दिया।

लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वरुण गांधी का रिश्ता गांधी फैमिली से है, इसलिए उन्हें टिकट नहीं मिला है। उन्होंने वरुण गांधी को खुला ऑफर देते हुए कहा कि अगर वह (वरुण) कांग्रेस में आना चाहें तो हम उनका स्वागत करेंगे। चौधरी ने कहा, ‘वरुण गांधी को कांग्रेस में आना चाहिए। अगर वह आए तो हमें खुशी होगी। वरुण गांधी एक कद्दावर और बेहद काबिल नेता हैं।’

बता दें कि वरुण गांधी पीलीभीत से लोकसभा चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन इस बार टिकट कटने के बाद उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं। लेकिन भाजपा ने उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे वरुण के दूसरी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने या निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। पीलीभीत में पहले राउंड में मतदान होना है और 27 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *