रिपब्लिकन नेता रिच मैककॉर्मिक को यकीन, ये लोकसभा चुनाव भी जीत रहे हैं मोदी

INTERNATIONAL

अमेरिकी कांग्रेसमैन और रिपब्लिकन नेता रिच मैककॉर्मिक ने कहा है कि उन्हें यक़ीन है कि नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव जीतेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी बेहद लोकप्रिय हैं. मैंने और अन्य कांग्रेसमैन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच किया और पार्टी लाइन से परे उनकी लोकप्रियता देखी. मुझे लगता है कि वो लगभग 70 प्रतिशत लोगों के बीच लोकप्रिय हैं और वह फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.”

मैककॉर्मिक जॉर्जिया का अमेरिकी संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं.

मैककॉर्मिक ने कहा कि “अर्थव्यवस्था पर, विकास पर उनका (नरेंद्र मोदी) प्रगतिशील दृष्टिकोण है, सभी लोगों के प्रति सद्भावना रखते हैं, दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के बीच सरकरात्मक छवि है. इस सभी वजहों से वो वैश्विक अर्थव्यवस्था, भारत के रणनीतिक संबंधों को प्रभावित करने का दम रखते हैं. मैं उनके प्रभाव को सकरात्मक रूप में देखता हूं.”

अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति झुकाव रखती है.

साल 2019 में जब पीएम मोदी अमेरिका गए थे और वहां उन्होंने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम किया था तो यहां उन्होंने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था. ये नारा बीजेपी के ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का रूप था.

बीजेपी की तरह ही रिपब्लिकन पार्टी भी दक्षिणपंथी विचारधारा वाली पार्टी है. मोदी सरकार में भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने की बात की जाती है, वहीं अमेरिका में ट्रंप जब सत्ता में आए तो उन्होंने भी ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दिया.

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *