आगरा: बुधवार की देर रात कार सवार लोगों ने एक बाइक सवार युवक पर फायरिंग कर दी। इस घटना में युवक के पैर में गोली लगी जिससे युवक घायल होकर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आए। युवक के पैर में गोली लगी देखकर तुरंत उसे अस्पताल ले गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के लालऊ ओवर ब्रिज के पास जगनेर रोड की है। यहां कुलदीप (28) बाइक पर साथी अमित और रामचंद्र के साथ खेरागढ़ की तरफ जा रहे थे। इसी समय थार कार पर आए कुछ लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली कुलदीप के पैर में लगी। इससे वह बाइक सवार तीनों लोग गिर गए।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। घटना देख आसपास के लोग भी आ गए। बाइक सवार किसी तरह खड़े हुए। साथी घायल कुलदीप को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उनका इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस पारिवारिक विवाद की बात कह रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।