Agra News: डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 89वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 77 विद्यार्थियों को मिले 120 मेडल

State's

आगरा: मंगलवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 89वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस दौरान कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कुल 77 विद्यार्थियों को 120 मेडल प्रदान किया। इसमें 51.67 फीसदी यानी 62 मेडल तो सिर्फ 19 विद्यार्थियों को ही मिले। बाकी 58 विद्यार्थियों को एक-एक मेडल दिए गए। इस बार आगरा विश्वविद्यालय की गोल्डन गर्ल प्राची गुप्ता बनी। गोल्डन गर्ल को मेडल तो दिए गए लेकिन मार्कशीट का अभी भी उन्हें इंतजार करना पड़ेगा यानी दीक्षांत समारोह के दौरान भी उन्हें मार्कशीट नहीं मिल पाई।

89 वे दीक्षांत समारोह में छात्राओं दबदबा देखने को मिला। एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की छात्रा प्राची गुप्ता गोल्डन गर्ल बनीं। इन्हें 10 गोल्ड मेडल मिले तो वही नारायण कॉलेज, शिकोहाबाद की एमए हिंदी की छात्रा निवेदिता सिंह को पांच गोल्ड मेडल मिले। सेंट जोंस कॉलेज की एमए अर्थशास्त्र की छात्रा श्रुति माहेश्वरी और विवि के पालीवाल पार्क परिसर स्थित समाज विज्ञान संस्थान के एमएसडब्ल्यू के छात्र श्रेष्ठ वर्धन शुक्ला को चार-चार मेडल मिले।

इस दीक्षांत समारोह की गोल्डन गर्ल प्राची गुप्ता ने कहा कि आगे चलकर वह मेडिसिन विभाग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। इसलिए वह उसी दिशा में पढ़ाई के लिए आगे बढ़ेंगी। जब उनकी मेडिसिन की पढ़ाई पूरी हो जाएगी तो वह उस तपके के लिए काम करना चाहेगी जहाँ मेडिकल सर्विसेज पहुँच नही पाती है ताकि उनका चिकित्सक बनना सार्थक हो सके।

मार्कशीट न मिलने को लेकर उन्होंने बड़ा ही सोच समझ कर बयान दिया मार्कशीट नही मिली इसके बाबजूद भी उन्होंने कहा कि अब तो ऑनलाइन मार्कशीट आ जाती है इसलिए अधिक दिक्कत नही होगी।

पांच गोल्ड मेडल हासिल करने वाली निवेदिता सिंह ने कहा कि उनका सेलेक्शन पीसीएस में टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर चयन हो गया है। लेकिन, अभी वह यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए सेल्फ स्टडी सबसे जरूरी होती है। यदि आपको कुछ समस्या आ रही है तो सिर्फ गाइडेंस के लिए कोचिंग कर सकते हैं। सेल्फ स्टडी पर सर्वाधिक फोकस करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *