आगरा। जय हिन्द,जय नारी शक्ति के उद्घोष के साथ सम्पन्न हुआ 19वां निःशुल्क ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट सेल्फ-डिफेन्स प्रशिक्षण शिविर।स्वामी बाग हायर सैकेण्ड्री स्कूल,हीराबाग कालोनी,दयालबाग के क्रीड़ा प्रांगण में 4 डान ब्लैक बैल्ट धारक, राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा ने छात्राओं एवं महिलाओं को प्रशिक्षण शिविर के पाॅंचवे दिन वार्मिगं अप एवं स्ट्रेचिंग की विशेष एक्सरसाइज के साथ शुरुआत की। आज के कायक्रम की मुख्य अतिथि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मुक्ता त्यागी थीं जबकि विशिष्ट अतिथि स्वामी बाग हायर सैकेण्ड्री स्कूल के उपप्रबन्धक कुॅंवर पाल सिंह राना व समाज सेवी श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल थे।मुख्य अतिथि ने इस प्रकार छात्राओं के लिए लगाए जाने वाले प्रशिक्षण शिविर की तारीफ करते हुए कहा, इससे बालिकाओं मेंआत्मविश्वास व आत्मरक्षा के लिए प्रेरणा मिलती है ।वह समाज में उपस्थित असामाजिक तत्वों से मुकाबला कर सकती हैं। उक्त अवसर पर जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि सीईओ संगीता शर्मा ने प्रशिक्षण में अपना सहयोग प्रदान किया।उक्त प्रशिक्षण शिविर में लगभग 200 बालिकाओं ने आत्म रक्षा के गुर सीखे।