बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को झटका लग सकता है। राघव चड्ढा से शादी के बाद एक्ट्रेस के फिल्मी करियर को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे। कई लोगों का मानना था कि परिणीति राजनीति ज्वाइन करने वाली हैं।
परिणीति ने तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस ने अब इन सभी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। शादी के बाद एक्ट्रेस अब अपने जीवन का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। परिणीति अब सिंगिंग में भी अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वह अब सिंगिंग की दुनिया में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं।
परिणीति चोपड़ा ने लिखा
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘म्यूजिक हमेशा से मेरे लिए एक हैप्पी प्लेस रहा है। मैंने सालों से कई सारे म्यूजिशियन को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखती आ रही हूं। वहीं अब मैं भी इस दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हूं। मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं। मैं अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।’
-एजेंसी