आगरा, 20 जनवरी। राजस्थान प्रदेश के सवाई माधोपुर शहर के लक्ष्मी गार्डन के इण्डोर हॉल में 20 जनवरी (आज से )आयोजित होने वाली 40वीं जूनियर फाइट,13वीं जूनियर पूमसे एवं 39वीं सीनियर फाइट,12वीं सीनियर पूमसे ऑफिसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश की टीम
राजस्थान(सवाई माधोपुर) पहुँच चुकी है।
उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से आगरा के बालिका वर्ग में 12 व बालक वर्ग में 15 खिलाड़ी सहित कुल 27 खिलाड़ी फाइट एवं पूमसे में प्रतिभाग करेंगे।
उत्तर प्रदेश की टीम में आगरा के चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
बालिकाः-स्वाती शुक्ला,सुहानी श्रीवास्तव,कुमकुम कुमारी,कशिका शर्मा,चंचल,रिशिका चौहान,तृप्ति सविता,परी सिंह, अविधा सिंह, हर्षिता गुप्ता, ऐश्वर्या प्रभा राज व तनिष्का रावत।बालक:-पारस कुमार,प्रदीप गौड़,मयंक जैन,उदय शर्मा,सुदर्शन देवनाथ, अनुभव कुंवर, अर्पित दीक्षित,हर्षित बघेल,देव कुमार, दिव्यांशु सिंह,तोषान्त कुमार,विवेक जग्रवाल, अर्जुन चौधरी,अमित अग्रवाल व संतोष कुमार सिंह।
आगरा ताइक्वांडो के सचिव पंकज शर्मा को ताइक्वांडो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के महा सचिव श्री प्रभात कुमार शर्मा द्वारा पहले ही उपरोक्त प्रतियोगिता का तकनीकी अधिकारी एवं आगरा के ही मृत्युंजय कुमार व नितिन बघेल को निर्णायक नियुक्त किया जा चुका है।उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो टीम और आगरा के खिलाड़ियों को अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सीईओ संगीता शर्मा व साथी खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं साथ ही विजयी होने की कामना की है।
