एटा में आंधी-बारिश और बिजली के कहर से महिला सहित तीन की मौत

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा(आगरा)। जैथरा एवं सकीट थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से एक महिला समेत दो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं झुलस गईं, जिनमें से एक को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं आंधी के दौरान खड्ड में गिरने से वृद्ध की जान चली गई।बुधवार देर शाम ग्राम गढ़िया सुहागपुर निवासी 31 वर्षीय सुधा उर्फ राधा पत्नी कमलेश कुमार, गांव के ही अरविंद कुमार की पत्नी पुष्पा देवी तथा सुनील कुमार की पत्नी फूलश्री चकोरी के पत्ते बीन रहीं थीं। तभी तेज आंधी के साथ आई बारिश में बिजली गिरने से तीनों महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं। तीन महिलाओं पर बिजली गिरने की जानकारी मिलते ही स्वजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी को जैथरा स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां से सुधा उर्फ राधा को मेडिकल कालेज एटा और पुष्पा देवी को आगरा रेफर कर दिया।
मेडिकल कालेज में घायल सुधा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्राम कूल्हापुर बुजुर्ग निवासी 60 वर्षीय बांकेलाल जैथरा कस्बा से ई-केवाइसी कराकर साइकिल से गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में नगला बैनी के पास आई आंधी के दौरान वह साइकिल समेत सड़क किनारे खड्ड में जा गिरे। जब राहगीरों ने उन्हें खड्ड में पड़ा देखा तो सूचना स्वजन को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन जब तक उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा पाते, तब तक उनकी सांसें थम गईं।दूसरी ओर सकीट थाना क्षेत्र के ग्राम कवार निवासी 52 वर्षीय महेंद्र सिंह बुधवार देर शाम खेत पर काम कर रहे थे। तभी बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुत्र दिनेश कुमार व अन्य स्वजन खेत पर जा पहुंचे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बिजली गिरने से किसान की मौत के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *