आगरा, 14 जनवरी। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जोन स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 15/01/2024 समय-10:30 बजे प्रात:
एकलव्य स्टेतियम,आगरा पर होगा। जिसमें सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिकाओं के खेलकूद होंगे। युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक आदित्य कुमार ने बताया प्रतियोगिता दो दिवसीय होगी। जिसमें आगरा और अलीगढ़ मंडल के ग्रामीण खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खिलाडि़यों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। जिससे कि उनकी पहचान हो सके कि वे वास्तव में ग्रामीण क्षेत्र से ही आये हैं।
इन खेलों की तैयारी के संबंध में रविवार को एकलव्य स्टेडियम में आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों एवं निर्णायकों के अलावा समिति के सदस्य मौजूद रहे। इन जोन स्तरीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिये चयनित किया जाएगा। इसमें वालीबाल, कबड्डी,बैडमिंटन, एथलेटिक्स, फुटबाल, विटलिफ्टिंग, जूडो और कुश्ती खेल की प्रतियोगिताएं भी करायी जाएंगी। उद्घाटन के अवसर पर मार्चपास्ट भी कराया जाएगा। जिसकी सलामी समारोह के मुख्य अतिथि लेंगे।