7वां ताज ग्लोबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल: 12 देशों की फिल्मों का होगा प्रदर्शन, एआई तकनीक पर आधारित फिल्म बनेगी आकर्षण का केंद्र

Entertainment

आगरा: ग्लैमर लाइव फिल्म्स द्वारा आयोजित 7वां ताज ग्लोबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस बार और भी खास होने जा रहा है। इस फेस्टिवल में भारत समेत करीब 20 देशों से फिल्मों की एंट्री प्राप्त हुई है, जिनमें से 12 देशों की चयनित फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक वीडियो, एनिमेशन फिल्में और एआई (Artificial Intelligence) तकनीक पर आधारित एक विशेष फिल्म दिखाई जाएगी।

फिल्म फेस्टिवल के फाउंडर एवं डायरेक्टर सूरज तिवारी ने बताया कि इस बार ऐसी फिल्मों को प्राथमिकता दी गई है जो समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के आई.टी.एच.एम. विभाग के सहयोग से छह दिवसीय फिल्ममेकिंग वर्कशॉप आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों ने एक फिल्म बनाई है। यह फिल्म भी फेस्टिवल में विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी, जिससे छात्रों को रोजगारपरक अवसर मिलेंगे और वे फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझ सकेंगे।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी के सहयोग से आयोजित इस वर्कशॉप को सफल बनाने में प्रो. यू.एन. शुक्ला (निदेशक, आई.टी.एच.एम.) का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल न केवल छात्रों को फिल्म निर्माण से जोड़ता है बल्कि उन्हें प्रबंधन और क्रिएटिव इंडस्ट्री में भी नए अवसर प्रदान करता है।

मैक एनीमेशन के प्रशांत सागर ने कहा कि एआई और डिजिटल तकनीक आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री के स्वरूप को बदल देंगी और यह इंडस्ट्री तेजी से विस्तार करेगी।

फेस्टिवल में भारत, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, बांग्लादेश, श्रीलंका, अमेरिका, पाकिस्तान, कजाकिस्तान सहित कई देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। पूनम प्लाजा होटल के निदेशक सतीश अरोड़ा ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल आगरा को वैश्विक स्तर पर एक सांस्कृतिक पहचान देगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस आयोजन में भाग लेकर फिल्म निर्माताओं और कलाकारों का उत्साह बढ़ाएं।

फेस्टिवल में प्रवेश और जलपान दोनों निशुल्क रखे गए हैं, ताकि आमजन भी सिनेमा का आनंद ले सकें।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में कुलदीप पाठक (पाठक ग्रुप), प्रो. यू.एन. शुक्ला, सतीश अरोड़ा, राजेश गोयल (माना कैटर्स), संजीव चौबे, सत्यव्रत मुदगल (एक्टर), प्रशांत ए. सागर (मैक एनीमेशन), डॉ. डी.वी. शर्मा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), शिव प्रताप सिंह, अंशिका सक्सेना, कविता रायजादा, श्रुति सिन्हा, पी.एस. गीत, मॉडल अवशेष उपाध्याय, एड. संजय कुमार, कमल लोखंडवाला सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर- रेम्बो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *