आगरा। सनातन धर्म क इंका,शिवपुरी रोड, बल्केश्वर की प्रधानाचार्या डॉ पीयूष शर्मा की सूचनानुसार 69वीं यू पी बोर्ड माध्यमिक विद्यालीय अंडर 14,17 एवं 19 वर्ष आगरा जनपदीय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 अगस्त को सनातन धर्म क इं का,शिवपुरी रोड, बल्केश्वर,आगरा के प्रांगण में पर प्रातः 9 बजे से किया जाएगा।
-सभी बालिका खिलाड़ियों का वजन 5 अगस्त को उपरोक्त प्रतियोगिता स्थल पर प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक लिया जाएगा ।
खिलाड़ी
1.सात प्रतियों में पात्रता पत्र, अपने विद्यालय की प्रधानाचार्या के हस्ताक्षर मुहर सहित।
2- ऑनलाइन बार कोड वाले जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
3- गत वर्ष कक्षा के अंक पत्र की छायाप्रति।
4- विद्यालय का यू डाइस कोड विद्यार्थी का पैन नंबर.
5- आधार कार्ड की छाया प्रति
6- सभी अभिलेख में जन्मतिथि एक ही होनी चाहिए।
7- सभी खिलाड़ी निर्धारित ताइक्वांडो खेल पोशाक में
अधिकृत टीम कोच, मैनेजर एवं अध्यापक के साथ उपरोक्त स्थल पर समयानुसार उपस्थित हों। प्रतियोगिता भार वर्ग के आधार पर आयोजित की जाएगी।