69वीं माध्यमिक विद्यालयी आगरा जनपदीय बालक ताइक्वान्डो प्रतियोगिता लगातार दसवीं बार महर्षि परशुराम इंटर कालेज बना चैम्पियन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 8 अगस्त। स्वामी बाग हायर सेकेण्ड्री कॉलेज, दयालबाग के प्रांगण में अण्डर 14,17 व 19 वर्ष माध्यमिक विद्यालयीय आगरा जनपदीय बालक ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग महर्षि परशुराम इ0का0,यमुना किनारा 10 स्वर्ण,8 रजत व 1 कांस्य पदक सहित कुल 75 अंक लेकर लगातार दसवीं बार ओवर ऑल विजेता रहा,एम डी जैन इ का 4 स्वर्ण,4 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 35 अंक लेकर ओवरऑल उप विजेता रहा जबकि 2 स्वर्ण,2 रजत व 3 कांस्य पदक सहित कुल 19 अंक लेकर स्वामी बाग हायर सेकेण्ड्री कॉलेज ओवर ऑल तृतीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता का उदघाटन स्वामी बाग हायर सेकेण्ड्री कॉलेज, के उप प्रबंधक कुंवर पाल सिंह राना, नगर पंचायत स्वामी बाग के चेयरमैन सतीश चौहान, आर बी एस इ का के प्रधानाचार्य मेजर विवेक वीर सिंह, चित्र गुप्त हायर सेकेंडरी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सी पी सिंह, महाराजा सूरज मल इ का के प्रधानाचार्य डॉ रक्ष पाल सिंह त्यागी, स्वामी बाग हायर सेकेण्ड्री कॉलेज के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ राघवेंद्र सिंह एवं डॉ डी के सिंह द्वारा माँ सरस्वती, विद्यालय की संस्थापिका श्री मती राय देई सेठ एवं संस्थापक राय बहादुर सेठ के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फाइट प्रारंभ करा कर किया गया ।

पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि ज़िला विद्यालय निरीक्षक (बालिका शिक्षा ) श्री विश्व प्रताप सिंह एवं स्वामी बाग हायर सेकेण्ड्री कॉलेज के संयोजक प्रधानाचार्य डॉ राघवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपनी हार्दिक बधाई देते हुए विजेता खिलाड़ियों को मंडलीय प्रतियोगिता में विजयी होने हेतु अपना आशीर्वाद दिया ।उक्त अवसर पर रवि प्रकाश, दिग्विजय सिंह,देवजीत घोष,रुपेश अग्रवाल,विद्यालय स्टाफ में,श्रीमती शिखा दुबे,हरीश चौरसिया, विशाल,मुकेश कुमार,रोहित कुमार,विश्व वीर सिंह,कौशलेश पांडे, रिषभ सिंह आदि ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान दिया। प्रतियोगिता में कुल 24 विद्यालयों की टीमों के लगभग 75 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।उपरोक्त प्रतियोगिता इंटरनेशनल ताइक्वान्डो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा के दिशा-निर्देशन में निर्णायक पवन कुमार यादव,मृत्युंजय कुमार, आलोक,निखिल अग्रवाल, प्रदीप गौर, सुदर्शन देबनाथ व स्वाती शुक्ला द्वारा सम्पन्न कराई गई।

आज की प्रतियोगिता के परिणाम

स्वर्ण पदक विजेता :-
बालक
फलक भारद्वाज,वैभव शर्मा,सनी,गगन गोला,
आर्यन,रिशी ठकराल,अमन,पुनीत उपाध्याय,लव सिंह,आदित्य बघेल,यश शर्मा,राम पचौरी,पुनीत कुमार,श्रेयस यादव,राजू,चेतन गोला,इशांत कुमार,अभीन्द्र सिंह,कुनाल उपाध्याय,मुन्ना,लकी कुमार,रायदीप वर्मा,फ़ैज़ान,धीरेंद्र जोशी,लोकेंद्र सिंह,तरुन कुमार,आर्यन,हर्षित,अक्षय विश्वकर्मा व अमृत ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *