आगरा, 7 अक्टूबर। जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम,सदर बाज़ार पर 68वीं अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता 8 एवं 9 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।आगरा जनपद के लगभग 400 से अधिक बालक एवं बालिकाए एवं 50 से अधिक खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
उक्त प्रतियोगिता में धावन पथ की सहायता से ( ट्रैक एंड फ़ील्ड) की मुख्य रूप से दौड़,कूद एवं फेंक की विभिन्न आयु वर्गों में 22 स्पर्धा खेली जाएगीं।जो प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगी।
बालिकाएं अपने विद्यालयों के माध्यम से प्रतियोगिता में सीधे प्रतिभाग करेंगीं जबकि बालक 12 संकुलों के माध्यम से चयनित खिलाड़ी ही प्रतिभाग करेंगे।
12 संकुल इस प्रकार हैंः- पूरब,पश्चिम,उत्तर दक्षिण,मध्य,बाह,फतेहाबाद, सैंया, खेरागढ़, अकोला, किरावली व एत्मादपुर। यह जानकारी मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने दी।