आगरा। 66वीं माध्यमिक विद्यालयी प्रदेशीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता शनिवार से आगरा के सेंट जोजफ गर्ल्स इंटर कालेज में होगी। जिसमें भाग लेने के लिए विभिन्न मंडलों की टीमों का आगरा पहुंचना शुरू हो गया है। शेष टीमें शनिवार को सुबह तक पहुंच जाएंगी। प्रदेशीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों का डीआईओएस मनोेज कुमार, एडीआईओएस पीके मौैर्या ने जायजा लिया । वहीं गोरखपुर मण्डल, प्रयागराज ,अयोध्या ,मुरादाबाद,मिर्जापुर ,बरेली ,वाराणसी व सहारनपुर मण्डल की टीमें प्रतिभाग हेतु आगरा पहुुंच चुकी हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को अपराह्न 3 बजे से किया जाएगा। उद्घाटन उपरान्त सांय 5 बजे से अण्डर 14 वर्ष बालक एवं बालिका के मुकाबले शुरू होंगे।माध्यमिक शिक्षा विभाग की किसी भी प्रदेशीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में पहली बार पीएसएस,ईएसएस एवं एलईडी स्क्रीन की सहायता से लाइव स्कोरिंग सिस्टम अपनाया जाएगा। अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 सितम्बर तक सेन्ट जोजफ बज़ीर पुरा रोड,संजय प्लेस, के आडीटोरियम हाॅल में किया जा रहा है।विभागीय अधिकारियों ने आवास स्थल एवं प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया। सभी तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक प्रतियोगिता स्थल पर की। बैठक में डा.अनिल वशिष्ठ,डा.चतुर सिंह,डा. एसकेसिंह,मण्डलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल,जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, कोर्डिनेटर 66 वीं प्रदेशीय ताइक्वान्डो पंकज शर्मा,राजेश गुप्ता,पंकज कश्यप,सौरभ सिंह,अनिल कुमार,हरीश शर्मा,अजय चौधरी आदि उपस्थित थे।बालिकाओं के ठहरने की व्यवस्था क्वीन विक्टोरिया कन्या इंटर कालेज हरीपर्वत एवं सेन्ट जोन्स कन्या इंटर कालेज,एमजीरोड पर की गई है,जबकि बालकों की व्यवस्था एमडीजैन इंका हरीपर्वत, राजकीय इंटर कालेज,शाहगंज,मुरारी लाल खत्री कन्या इंटर कालेज,बाग मुजफ्फर खाॅ,सेन्ट जोन्स इंका,फुव्बारा,बैप्टिस्ट हा0से0 स्कूल,साॅई की तकिया एमजीरोड एवं हालमैन इंस्टीटयूट,कलैक्ट्री चौराहा,एमजीरोड पर की गयी है।