आगरा से 6 हजार रामभक्त जाएंगे अयोध्या नगरी, केंद्रीय मंत्री बघेल ने दी जानकारी

स्थानीय समाचार

आगरा. केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में जनपद के रामभक्तों को रामलला के दिव्य दर्शनों हेतु अयोध्या नगरी ले जाने तथा सुगम दर्शन यात्रा की व्यवस्था के दृष्टिगत बैठक संपन्न हुई। केंद्रीय मंत्री बघेल ने बताया कि सैकड़ों वर्षों के विधिक संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है आगरा के श्रद्धालुओं को श्री राम लला के दिव्य दर्शन कराने हेतु 100 बसों की व्यवस्था की गई है जिसमें 6 हजार से अधिक रामभक्त अयोध्या नगरी जाकर दर्शन करेंगे।

बैठक में श्रद्धालुओं हेतु बसों के ठहराव हेतु मंडी समिति, जीआईसी मैदान तथा आगरा कैंट आदि स्थानों पर विचार किया गया, श्रद्धालुओं की सुगम,सरल, सुरक्षित दर्शन यात्रा हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु मंत्री द्वारा निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी, डॉ. जीएस धर्मेश, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, दिगंबर सिंह धाकरे, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *