आगरा, 8 जून। 38वीं ऑफीसियल सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता के लिए उ0प्र0 की ताइक्वान्डो टीम में आगरा के 6 उदीयमान खिलाड़ी
स्वाती शुक्ला, दिव्यान्शी मिश्रा,पारस कुमार,विवेक जग्रवाल,विवेक कुमार व मोहित पाराशर शामिल हो गये हैं।
देहरादून शहर में सेन्ट जेवियर स्कूल के इण्डोर हॉल में 9 से 11 जून 2023 तक ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित होने वाली 38वी ऑफीसियल राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता जोकि सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही है, में शामिल होने हेतु उ0प्र0 की टीम की ओर से चयनित आगरा ताइक्वान्डो के 4 बालक व 2 बालिका सहित कुल 6 खिलाड़ी प्रतिभाग करने हेतु देहरादून प्रतियोगिता स्थल पर पहॅच चुके हैं। उपरोक्त चयनित खिलाड़ियों को जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा,सचिव पंकज शर्मा,सीईओ श्रीमती संगीता शर्मा व समस्त साथी ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी है व विजयी होने की कामना की है।