आगरा। “4th Open District कराते चैंपियनशिप का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा मे संपन्न हुआ। जिसमे सेंट क्लेयर्स के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 पदक जीते , जिनमें 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रोंज़ पदक रहे। इस आयोजन के विजेता छात्रों को प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट वितरण कर सम्मानित किया और बच्चो के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कोच माईकल लीं को भी “गेस्ट आफ आनर” से सम्मानित किया गया ।
गोल्ड पदक विजेता–
प्रियांशी सिंह गोयल ( kata)
वेदिका त्रिपाठी,
माहिर हस्तीर,
अलीना खानम
सिल्वर पदक विजेता–
प्रियांशी सिंह गोयल,
दक्ष सिंह सिकरवार,
विनीत गुप्ता,
अद्विता शंखवार,
कौशिक सेमसन,
खयांश राजपूत,
अनन्त दुबे,
और अंश यादव।
ब्रोंज़ पदक विजेता–
अनय बंसल,
रेयांश सिंह,
अविरल यादव,
ऊर्जित शंखवार,
प्रचित कुमार,
हरलीन सिंह,
मृगंका भूषण,
मोहम्मद हसन ।