फ़िल्म “कारसेवक” का 55 सेकंड का टाइटल टीज़र रिलीज़ – आस्था और इतिहास का संगम

Entertainment

लखनऊ– राधे मोहन फिल्म्स ने आज सुबह 9:00 बजे अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “कारसेवक” का 55 सेकंड का टाइटल टीज़र लॉन्च कर दिया है। यह टीज़र आधिकारिक Radhe Mohan Music YouTube Channel पर रिलीज़ किया गया है और इसे इस लिंक पर देखा जा सकता है –

फिल्म का निर्देशन अखिलेश कुमार उपाध्याय ने किया है, जबकि इसके निर्माता आदित्य नागर हैं।

टीज़र में गहराता संगीत, दमदार विजुअल्स और गूढ़ दृश्य दर्शकों को उस ऐतिहासिक अध्याय की ओर ले जाते हैं जिसने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को हमेशा के लिए बदल दिया। 55 सेकंड की यह झलक साफ कर देती है कि “कारसेवक” केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि आस्था, बलिदान और संकल्प की गाथा है।

निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय का कहना है कि फिल्म दर्शकों को एक भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगी, वहीं निर्माता आदित्य नागर का मानना है कि “कारसेवक” सिनेमा के जरिए समाज और इतिहास को गहराई से जोड़ने का काम करेगी।

👉 अभी देखें “कारसेवक” का टाइटल टीज़र:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *