प्रयागराज। महाकुंभ का आज 28वा दिन है। लोग पावन संगम में डुबकी लगा रहे हैं। मौनी हादसे के बाद कुछ दिन के लिए थम गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कारवां फिर चल पड़ा है। कविता कृष्णमूर्ति के बाद आज शाम श्रद्धालु प्रख्यात गायक सुरेश याडेकर की स्वर लहरियों का आनंद ले सकते हैं।
त्रिवेणी संगम में पवित्र डुवकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है। लगभग 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है महाकुंभ में लोग दिन-रात पैदल चल कर 10-12 किमी की दूरी खुशी मन से तय कर रहे हैं। लाखों लोग अपनी तीन पीढ़ियों के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं।
मेला प्रशासन का दावा है कि ऐसी ही भीड़ रही तो महाकुम्भ के समापन तक ब्रद्धालुओं को संख्या 60 करोड़ के पार हो सकती है। महाराष्ट्र से आए अशोक, मधुबाला, अमित पांडेय, बिहार की प्रिया, सरोजनी, पवन झां, झारखंड के माति गोपालदास, नेपाल के दीपक थापा, मध्यप्रदेश की सरोजनी, विश्वास, राजस्थान की आनंदी, केदार, गुजरात के अमरेंद्र पटेल, विपिन, उत्तराखंड के मनोज, राजेश शर्मा, अमित वात्स आदि का कहना है कि वहां पहुंचने पर सारे कष्ट भूल गए। साथ ही बच्चों को भी खूब अच्छा लग रहा है।
जगतगुरू ने खत्म कराया हठयोग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन को धार देने के लिए हाईकोर्ट में लंबित सिविल वाद के बादी आशुतोष महाराज की खड़ी तपस्या के हठयोग को रामभद्राचार्य ने शनिवार को समाप्त करा दिया। 13 जनवरी से सेक्टर-16 में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के शिविर में आशुतोष महाराज ने श्रीकृष्णा जन्मभूमि के मुकदमे में सफलता के लिए खड़े रहने की प्रतिज्ञा ली थी। इसा दौरान उनकी तबीयत भी खराब हुई, लेकिन उन्होंने दवा लेने से इन्कार कर दिया था। इसकी जानकारी पर रामभद्राचार्य ने हठयोग त्यागने का आदेश देते हुए जन्मभूमि के सिविल बाद में हिंदू पक्ष की ओर से बतौर गवाह पेश होने का आश्वासन भी दिया।
अखिलेश ने श्रद्धालुओं के वाहन टोल फ्री करने की रखी मांग, बोले- जाम की समस्या होगी कम
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। त्रिवेणी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे लगातार पहुंच रहे हैं। इसको लेकर रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार से श्रद्धालुओं के वाहन टोल फ्री करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए टोल शुल्क माफ किया जाना चाहिए, ताकि यात्रा में बाधा और जाम की समस्या कम हो सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है