आगरा। भवानी सिंह इण्टर कालेज, टेढ़ी बगिया में संपन्न हुई 69वीं आगरा जनपदीय बालक वर्ग जूडो प्रतियोगिता में महर्षि परशुराम इण्टर कॉलेज,यमुना किनारा के 4 छात्र/खिलाड़ी कृष्णा सोनी, अमृत, विवेक गौतम व अरशद अंसारी ने अपने-अपने वर्गों में अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण जीतकर महर्षि परशुराम इण्टर कॉलेज, यमुना किनारा का नाम रोशन किया । कृष्णा सोनी, अमृत , विवेक गौतम व अरशद अंसारी मथुरा जनपद के गणेशरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली 69वीं मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में आगरा जनपद की ओर से प्रतिभाग करेंगे ।
कृष्णा सोनी, अमृत, विवेक गौतम व अरशद अंसारी को स्वर्ण पदक जीतने एवं मंडलीय प्रतियोगिता हेतु चयनित होने पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आगरा डॉ मुकेश अग्रवाल,डीडीआर मनोज गिरी, ज़िला विद्यालय निरीक्षक आगरा चंद्रशेखर,ज़िला विद्यालय निरीक्षक (बालिका शिक्षा) विश्व प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ध्रुव वशिष्ठ,प्रबंधक शलभ शर्मा, विद्यालय स्टाफ में
जितेंद्र कुमार शर्मा, इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा, अश्वनी वशिष्ठ,श्री राम शर्मा,श्री निवास दीक्षित,डॉ. विशाल आनंद,शिवनाथ सिंह,नीलम मौर्या,सरिता बघेल,संदीप शर्मा,राम किशोर त्यागी,देवेंद्र गुप्ता,पूरन चंद्र,बृजेश पाठक,तरुण अग्रवाल, सुनील शर्मा,जय प्रकाश, जितेंद्र कुमार शर्मा (केंथरी वाले)मांगे लाल,बलराम शर्मा व नाहर सिंह आदि ने अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मंडलीय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने हेतु अपना आशीर्वाद दिया है ।