आगरा, 28 अक्टूबर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत रत्न स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृति में खेल विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से क्षेत्रीय खेल कार्यालय, प्रयागराज द्वारा 39 वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग में 19 नवम्बर, 2024 को प्रयागराज में किया जा रहा है। इस दौड की कुल दूरी 42.195 कि0मी0 होगी। इस मैराथन का शुभारम्भ प्रातः 6.30 बजे ऐतिहासिक स्थल आनन्द भवन से किया जायेगा तथा प्रयागराज शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई मदन मोहन मालवीय स्टेडियम्, कम्पनी बाग में समाप्त होगी। उक्त प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया जाना है। प्रथम विजेता को दो लाख रुपये, द्वितीय को एक लाख और तृतीय को 75 हजार रुपये दिये जाएंगे। इनके अलावा अन्य 11 सांत्वना पुरस्कार 10-10 हजार रुपये के दिये जाएंगे।
अतः जनपद आगरा के समस्त प्राचार्य / प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि अपने कालेज/विद्यालय के बालक/बालिका खिलाड़ियों को मैराथन में प्रतिभाग कराने का कष्ट करें। इच्छुक धावकों की प्रविष्टि 17 नवम्बर 2024 तक क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम कम्पनीबाग, प्रयागराज पर भेजने की कृपा करें। अपने रजिस्ट्रेशन इस लिंक indiramarathonprayagraj@gmail.com, indiramarathon.co.in पर खिलाडी कर सकते हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आगरा अनिल कुमार ने दी।