आगरा 278.08.2024/सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्रीचंद्रचूङ
दुबे ने अवगत कराया है कि शासन/विभाग के निर्देशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया एमजी रोड आगरा में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस रोजगार मेले में शिवान्सी एन्टरप्राइजेज, लूथरा इण्डस्ट्रियल कॉरपोरेशन एवं प्रकाश डीजल्स प्रा०लि० आदि कम्पनियों ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन प्रक्रिया का सम्पादन किया। प्रभारी सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा मण्डल, आगरा द्वारा अभ्यर्थियों की कांउसिलिंग करते हुए रोजगार संगम पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा पोर्टल पर पंजीयन के लाभ से अवगत कराया। इस अवसर पर उपस्थित सेवायोजन कार्यालय के स्टाफ द्वारा कार्यालय में ही अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन रोजगार संगम पोर्टल पर आनलाइन किया गया।इस रोजगार मेले में कुल 53 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से अन्तिम रूप से 29 अभ्यर्थी चयनित ।