एडीएम (प्रशासन) चारागाह तथा गौचर भूमि को करेंगे चिह्नित,अतिक्रमण मुक्त कर गौआश्रय स्थल से किया जाएगा संबंध, उक्त भूमि का नेपियर घास और चारागाह हेतु होगा उपयोग
आगरा.04 नवंबर। आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद में निराश्रित गोवंश के शत-प्रतिशत संरक्षण करने के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु,कैंप कार्यालय स्थित सभा कक्ष में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में दिनांक 01.11.2023 से दिनांक 31.12.2023 तक (60 दिवस का) चलाए जा रहे विशेष अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई, बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायत,नगर विकास, राजस्व तथा पशुधन विभाग के समन्वय से 20 कैटल कैचर दस्ते बनाए गए हैं जिन्होंने कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, कल 121 तथा आज दोपहर तक 105 कुल 226 निराश्रित गौवंश को संरक्षित किया गया,उपरोक्त विभागों के इन दस्तों द्वारा शत-प्रतिशत निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों में संरक्षित कराये जाने हेतु कार्य प्रगति पर है।उक्त कैटल कैचर दस्तों के समन्वय को नगर निगम स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है,जिलाधिकारी ने सीवीओ को कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।एडीएम (प्रशासन) को चारागाह तथा गौचर भूमि को चिह्नित कर अतिक्रमण मुक्त कराने तथा उन्हें गौआश्रय स्थल से संबंध कर, उक्त भूमि का नेपियर घास और चारागाह हेतु उपयोग करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के 04 दस्तों द्वारा निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में जनपद में आंकलित निराश्रित गौ वंश की संख्या के आधार पर अस्थायी गौ आश्रय स्थलों की क्षमता का विस्तार, नए गौ आश्रय स्थलों का निर्माण कराए जाने की भी समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने निराश्रित गौ आश्रय स्थलों को अतिशीघ्र पूर्ण करने तथा नगर निगम को भी क्षमता वृद्धि के साथ नए अस्थाई गौ आश्रय स्थल निर्माण करने के निर्देश दिए। सभी निराश्रित गौ वंश की इयर टैगिंग, डॉक्टर की टीम द्वारा नियमित जांच कराने को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव,सीवीओ एमपी सिंह, जिला पंचायत, नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।