Agra News: होटल से दिल्ली के व्यापारी की 15 लाख की लग्जरी घड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Crime

आगरा, 10 सितम्बर। दिल्ली के रेडीमेड कपड़ों के एक व्यापारी की करीब पंद्रह लाख रुपये की घड़ी यहां फतेहाबाद मार्ग स्थित एक होटल से चोरी हो गई। व्यापारी ने थाना ताजगंज में तहरीर दी है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

शिकायत के अनुसार, दिल्ली निवासी व्यापारी दुर्गेश अग्रवाल अपने मामा की बेटी के सगाई समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए थे। वे फतेहाबाद रोड स्थित होटल में ठहरे थे। सगाई समारोह के बाद अगले दिन 10:30 बजे चेक आउट किया और वदिल्ली पहुंच गए। दिल्ली पहुंचने के बाद याद आया कि उनकी घड़ी जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है वह होटल के कमरे में ही रह गई। दुर्गेश दिल्ली से वापस आए, उन्होंने अपने परिजनों को भी बुला लिया। होटल के मैनेजर को बताया कि घड़ी कमरे में रह गई है। मैनेजर ने घड़ी होटल की जगह कहीं और रह जाने की बात कही। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

दुर्गेश का कहना है कि वह सगाई समारोह से लेकर कमरे में आने तक घड़ी पहने हुए थे। यह होटल के सीसीटीवी कैमरों में देखा जा सकता है। वापस जाने पर उनके हाथ में घड़ी नहीं थी। यह भी फुटेज में आया है। इसके बावजूद होटल स्टाफ घड़ी कहीं और भूलकर आने की बात कर रहा है। उन्होंने शक जताया कि घड़ी कमरे में ही रह गई थी। इसे किसी कर्मचारी ने चोरी कर लिया।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि होटल के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। चोरी की पुष्टि होने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *