15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का वैश्य बोर्डिंग हाउस आगरा हैरिटेज सेन्टर मे होगा आयोजन

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा.30.11.2024/ प्रबन्धक ग्रामोद्योग/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती नीतू यादव ने अवगत कराया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, आगरा द्वारा दिनांक 01.12.2024 से 15.12.2024 तक 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन वैश्य बोर्डिंग हाउस आगरा हैरिटेज सेन्टर के (प्रांगण में) सेंट जोंस चौराहा, एम०जी० रोड़, आगरा में किया जा रहा है। उन्होंने य़ह भी बताया  कि प्रदर्शनी का उद्घाटन  01.12.2024 को सुबह 11:00 बजे  प्रो० एस०पी० सिंह बघेल केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय, पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जायेगा। प्रदर्शनी का प्रवेश (इन्ट्री) निशुल्क रहेगा, प्रदर्शनी 15 दिन सुबह 09:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक खुलेगी। प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांयकाल 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।
उन्होंन जनपद आगरा के एवं उ०प्र० के समस्त निवासियों से अनुरोध किया है कि अपने परिवार सहित प्रदर्शनी में पधारकर प्रदर्शनी की शोभा बढायें व अच्छी गुणवक्ता (क्वालिटी) के सामान जैसे, खादी के समस्त वस्त्र, मिट्टी से निर्मित सामान/मिट्टी के वर्तन, शहद, गुड़, गुड़ का बूरा, साड़ियां आदि सामान खरीदकर ले जायें एवं प्रदर्शनी का लाभ उठायें।

03 दिवसीय पीएम-विश्वकर्मा प्रदर्शनी/ट्रेड फेयर का दिनांक 03-05 दिसम्बर  एम.एस एम.ई. तकनीकी विकास केन्द्र, फाउण्ड्री नगर मे होगा आयोजन।

आगरा.30.11.2024/ अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 17.09.2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ किया गया था। पीएम-विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों जैसे-लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, दर्जी इत्यादि 18 प्रकार के पारंम्परिक कारीगरों को कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर उनकी क्षमताओं को बढ़ावा देना है, जिससे कि वे आत्मनिर्भर बन सके। पीएम-विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस कार्यालय द्वारा पीएम-विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत उन लाभार्थियों हेतु जिन्होने तृतीय स्तर तक का वेरीफिकेशन पूर्ण कर लिया है, को बेहतर मार्केटिंग उपलब्ध कराने के लिए 03 दिवसीय पीएम-विश्वकर्मा प्रदर्शनी/ट्रेड फेयर (Exhibition-cum-Trade fairs) का आयोजन दिनांक 03-05 दिसम्बर 2024 एम.एस एम.ई. तकनीकी विकास केन्द्र (PPDC) फाउण्ड्री नगर हाथरस रोड आगरा में आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *