अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उदीयमान खिलाड़ी डॉ. संतोष,स्वाती,प्रदीप, पारस एवं सुदर्शन को फूलमालाए पहनाकर किया गया सम्मानित
आगरा, 2 मई। जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा की सूचनानुसार आगरा ताइक्वान्डो के 14 उभरते हुए ताइक्वान्डो खिलाड़ी ईशांत कुमार व रेज़ल सिंह बघेल (रैड वन बैल्ट),गौरांशी कटारा व रामिनी रंजन (रैड बैल्ट), ध्रुव शर्मा व जतिन बघेल (ब्लू वन बैल्ट) पवित्रा चाहर (ब्लू बैल्ट),आशुतोष सिंह,गौरेश गांधी,देव गौतम एवं मनिका गौतम (ग्रीन बैल्ट ) मुकुल अग्रवाल,युवान धनकर व शिवोहम सिंह (यलो बैल्ट) ने ज़िला ताइक्वाडों संघ,आगरा द्वारा आयोजित कलर बैल्ट परीक्षा श्रेष्ठ अंकों के साथ उत्तीर्ण की।बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने पर स्वामीबाग स्कूल, हीराबाग़ कॉलोनी, दयालबाग पर उपरोक्त 14 खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सचिव मास्टर पंकज शर्मा द्वारा बैल्ट पहनाई गई।
अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर विधि विभाग,आगरा कॉलेज,आगरा)डॉ0 संतोष कुमार सिंह,स्वाती शुक्ला,प्रदीप गौर, सुदर्शन देबनाथ कोमुख्य अतिथि स्वामी बाग स्कूल,उपप्रबंधक श्री कुँवर पाल सिंह राना, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल,ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एम सी शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा ने फूलमालाए पहनाकर सम्मानित किया एवं कलर बैल्ट परीक्षा पास करने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।उपरोक्त अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ताइक्वान्डो खिलाड़ी उपस्थित थे।