साल के अंतिम नगर निगम पर धनवर्षा, एक ही दिन में 4.44 करोड़ से अधिक की वसूली

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। नगर निगम की टीम ने युद्ध स्तर पर अभियान चला कर एक दिन में गृहकर के रुप में 4,44,80,630 रुपये की वसूली कर डाली। ़नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में कर्मचारियों के सख्ती के चलते देर रात तक नगर निगम की वेबसाइट पर लोग अतिरिक्त ब्याज से बचने के लिए गृहकर जमा कराते रहे।
बकाया गृहकर वसूलने के लिए नगर निगम द्वारा मार्च माह में जबर्दस्त अभियान चलाया गया। गृहकर वसूलने के लिए दर्जनों की संख्या में संपत्तियों पर कुर्की वारंट और सीलिंग की कार्रवाई की गयी। इसका परिणााम ये हुआ कि बकायेदारों ने कार्रवाई के भय के चलते 31 मार्च साल के अंतिम दिन देर रात तक गृहकर जमा कराया। यही वजह है कि वर्ष 2024-25 पिछले सालों की अपेक्षा कई करोड़ रुपये अधिक की वसूली हुई। वसूली लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगर आयुक्त ने नगर के चारों जोन में तीन दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को लगाया था। इन्हें सीधे निर्देश दिये गये थे कि पचास हजार से अधिक के बकायेदारों से हर हाल में वसूली करनी है। ताजगंज जोन में नौ, हरिपर्वत जोन में सात, लोहामंडी जोन में नौ और छत्ता जोन में भी इतने ही राजस्व कर्मचारियों को टारगेट देते हुए ड्यूटी लगाई गयी थी। वसूली लक्ष्य को हासिल करने के लिए नगर निगम प्रषासन ने रविवार के साथ साथ अन्य अवकाश दिवसों में भी कैश काउंटरों को खोल कर गृहकर जमा कराया था।

—हरिपर्वत जोन में सर्वाधिक वसूली—
अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 31 मार्च को ही नगर के चारों जोन में हरिपर्वत जोन के राजस्व कर्मियों ने सर्वाधिक गृहकर वसूला। कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार के अनुसार 31 मार्च के दिन ही 458 बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए 17238129 रुपये गृहकर के रुप में वसूले गये। कर अधीक्षक अक्षय कुमार के अनुसार मार्च माह में संजय पैलेस स्थित कपड़ा मार्केट और जूता मार्केट के सौ से भी अधिक दुकानदारों को नोटिस भेजकर कुर्की वारंट और सीलिंग की कार्रवाई की जिससे घबरा कर अधिकांश बकायेदारों ने गृहकर जमा करा दिया। इसके अलावा साल के अंतिम दिन लोहामंडी जोन में 312 बकायेदारों ने 5836045, छत्ता जोन में 301 बकायेदारों ने 14323006 और ताजगंज जोन में 209 लोगों ने कार्रवाई के भय से 7083450 रुपया गृहकर के रुप में जमा कराया। कुल मिलाकर 31 मार्च को 1280 लोगों के द्वारा 44480630 रुपया गृहकर के रुप में जमा कराया।

—शेष बकायेदारों को देना होगा अब 12 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज—

अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार जिन बकायेदारों ने 31 मार्च तक गृहकर जमा नहीं कराया है उन्हें अब बकाया गृहकर पर 12 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज के साथ कर जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम के द्वारा लगातार बकायेदारों को ताकीद की जा रही थी कि अतिरिक्त ब्याज से बचने के लिए वे 31 मार्च तक गृहकर जमा करा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *