मथुरा जंक्शन स्टेशन का पुनर्विकास होगाः महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी

उत्तर प्रदेश

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मथुरा जंक्शन स्टेशन की विभिन्न रेलवे सुविधाओं का निरीक्षण

मथुरा, 11 अप्रैल।  महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। तृतीय प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। उसके उपरांत प्लेटफॉर्म संख्या 01 के निरीक्षण के दौरान बेहतर  साफ-सफाई, यात्री सुविधाओ पर जोर दिया। मथुरा जंक्शन स्टेशन के वीआईपी लाउंज में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल व संबंधित अधिकारियों के साथ पुनर्विकास कार्यों से संबंधित लेआउट प्लान का अवलोकन किया एवं स्टेशन पुनर्विकास पर गहन चर्चा की।  स्टेशन के समुचित विकास की आवश्यकता पर बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने द्वितीय प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया व यात्री सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए विस्तृत योजना पर चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  इस दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेलवे सेवाओं को और अधिक कुशल एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया।महाप्रबंधक ने  स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मीडिया को भी सम्बोधित किया और बताया कि मथुरा जंक्शन स्टेशन का पुनर्विकास कार्य होना है जिसमें स्टेशन पर नव-निर्मित फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म तथा स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इसके उपरांत महाप्रबंधक  ने मथुरा जंक्शन पर कार्यरत कुलियों के साथ भेंटवार्ता कर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और उनके सुझावों को सुना।  मथुरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक  तेज प्रकाश अग्रवाल व मंडल के शाखा अधिकारी, निर्माण विभाग के अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *