आगरा, 16 जून।। शनिवार को खेरिया मोड सोना नगर में चलाए गए अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर निगम कर्मचारियों के साथ की गई धक्का मुक्की, अभद्र ता के मामले में नगर निगम द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना शाहगंज में तहरीर देकर यथोचित कार्रवाई की मांग की है जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
नगर निगम के की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि क्षेत्रीय पार्षद इंद्रजीत सिंह ने शिकायत की थी कि नाले की कई साल से सफाई न होने के कारण क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। नाले के ऊपर स्लैब आदि डालने के कारण नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए गत दिवस नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने अभियान चला कर घरों के आगे बने पक्के स्लैब व रैंप आदि को तोड़ना शुरू किया था। इसी दौरान क्षेत्र के कुछ लोगों ने कारवाई का विरोध करते हुए प्रवर्तन दल की महिलाओं के साथ धक्का मुक्की गाली गलौज और अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अज्ञात लोगों द्वारा प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया।