
आगरा, 28 जुलाई। गगन गोयल ने उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक का पदभार आज ग्रहण किया। आगरा आने से पूर्व, श्री गोयल उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में मुख्य इंजीनियर (निर्माण) के पद पर कार्यरत थे। श्री गगन गोयल से पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक/आगरा के पद पर तेज प्रकाश अग्रवाल कार्यरत थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद, मण्डल रेल प्रबंधक गगन गोयल ने मण्डल कार्यालय के गोवर्धन सभागार में सभी शाखा अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में पूर्व मण्डल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल भी उपस्थित थे। सभी शाखा अधिकारियों को संबोधित करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि “संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम सभी को पूर्व की भाँति टीम भावना के साथ कार्य करना होगा और आगरा मंडल को और ऊँचाइयों पर ले जाना होगा |”
श्री गगन गोयल 1997 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी हैं। श्री गोयल बीई सिविल की शिक्षा हासिल करने के उपरांत सन् 1998 से भारतीय रेल में कार्यरत हैं । पूर्व रेलवे के बिलासपुर मंडल से रेल सेवा की शुरुआत करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे एवं उत्तर पश्चिम रेलवे में विभिन्नि पदों पर कार्य कर चुके हैं ।
श्री गोयल भारतीय रेल के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्टस में अपना योगदान दे चुके हैं, जिनमें मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व रेलवे के रायपुर में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय का निर्माण, भिलाई-दुर्ग तृतीय लाइन, आगरा कैण्ट यार्ड रिमोडलिंग एवं दौसा-गंगापुर नई लाइन इत्यादि शामिल हैं। श्री गोयल सिंगापुर एवं मलेशिया में भी कई प्रोजेक्ट पर कार्य कर चुके हैं ।
