प्रयागराज। दिनांक 24.06.2025 को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी द्वारा प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए आगरा,झाँसी एवं प्रयागराज मण्डलों से मई 2025 माह के लिए चयनित कुल 08 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. श्री राम निहोरे, ट्रैकमैन II, चित्रकूटधाम कर्वी, झाँसी मण्डल 2. श्री विपिन कुमार शुक्ल, लोको पायलट, प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल 3. श्री हरिओम मीना, उप टिकट निरीक्षक, ग्वालियर/झाँसी मण्डल 4. श्री हराधन गोरेन, प्वाण्टसमैन, पनहाई/ प्रयागराज मण्डल 5. श्री पंकज कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर, लोहगरा/प्रयागराज मण्डल 6. श्री दीपक अग्रवाल, उप स्टेशन प्रबन्धक, खजराहा/झाँसी मण्डल 7. श्री कुलदीप सिंघल, स्टेशन मास्टर, मथुरा/आगरा मण्डल शामिल हैं
इसके अतिरिक्त अमरजीत सिंह गिल, उप मुख्य टिकट निरीक्षक, झाँसी/झाँसी मण्डल को विशेष सेवा पुरस्कार से सम्मनित किया गया। * कुलदीप सिंघल, स्टेशन मास्टर, मथुरा/आगरा मण्डल को मई 2025 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुलदीप सिंघल ने दिनांक 18.05.2025 को मथुरा जंक्शन पर ड्यूटी के दौरान VPU पर एक Couple Light Engine को शंट सिग्नल नं.183 को ऑन स्थिति में पास कर लाइन नं.5 की तरफ बढ़ते देखा। इन्होंने तुरंत Couple Light Engine पर कार्यरत प्वाइंटसमैन को इंजन को खड़ा करने को बोला एवं साथ ही साथ लाइन नं. 05 के लिए ऑफ रूटिंग होम सिग्नल को बैक किया एवं लाइन नं. 5 पर आ रही गाड़ी के लोको पायलट को भी गाड़ी खड़ी करने के लिए वॉकी-टॉकी पर बोला। इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को रोका जा सका।