एक दशक से लगातार माध्यमिक बालिका वेट लिफ्टिंग चैम्पियन राजकीय बालिका इंटर कालेज नैनानाजाट जाट   

SPORTS उत्तर प्रदेश

ओवरऑल उप विजेता … राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहगंज

आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,सदर बाज़ार के वेटलिफ्टिंग हॉल में 69वीं आगरा जनपदीय बालिका भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग ) प्रतियोगिता का आयोजन 01 सितंबर को किया गया । जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा विश्व प्रताप सिंह, जीजी आई सी प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा जैन द्वारा किया गया । जिसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज, नैनानाजाट ओवरऑल विजेता, राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज शाहगंज उप विजेता। निर्णायक हरदीप सिंह हीरा, श्रीमती सत्येन्देश्वरी किरन थे ।
U-17 में प्रथम स्थान वाले विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
राजकीय बालिकाइंटर कालेज नैनाना जाट, की( ख़ुशी 44किग्रा, काजल48किग्रा, रागिनी प्रजापति 53किग्रा, सिमरन 63किग्रा, दिव्या किग्रा69, अंजू कुमारी77किग्रा, तृप्ति उपाध्याय 77+)
अवंतीबाई इंटर कॉलेज श्यामो ( उन्नति राजपूत58 किग्रा) ने स्वर्ण पदक तथा कुमारी सुमन जीजीआई सी नैनाना जाट ने इसी भार वर्ग में रजत पदक जीता।
U-19 में तन्नू (48कग्रा) मोनिका(53किग्रा),मुस्कान(63किग्रा), छवि कुशवाह(69किग्रा), हिमांशी गोला(86किग्रा),नन्दिनी बोहरा(86+किग्रा), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनाना जाट ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया

कुमारी सोनम (58 किग्रा )जी जी आई सी शाहगंज ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं इसी भार वर्ग में सजंना निगम जीजीआई सी नैनाना जाट ने रजत पदक जीता ।
कुमारी वंशिका ने(63 किग्रा) जीजी आई सी शाहगंज ने रजत पदक जीता। पुरस्कार वितरण राजकीय बालिका इंटर कालेज नैनानाजाट की प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा जैन,  अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाड़ी श्रीमती सत्येंद्वेश्वरी किरण, द्वारा किया गया।
उपरोक्त अवसर पर सुमन लता यादव क्रीडा प्रभारी ), बबीता अग्रवाल, रूबी वर्मा, शादाब तबस्सुम , प्रतिभा अस्थाना, प्रज्ञा वाष्णेय  उपस्थित थे। मंच संचालन श्रीमती निशी श्रीवास्तव तथा शाहतोष गौतम  ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *