आगरा, 16 जनवरी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान मे आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जोन स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्टेडियम आगरा मे किया गया । इस जोन प्रतियोगिता मे कुल 08 जनपदो – आगरा, अलीगढ, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज के लगभग 800 खिलाडी एवं ऑफिशियल ने प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम मे वॉलीबॉल सब-जूनियर बालिका वर्ग मे अलीगढ की टीम विजेता एवं मैनपुरी की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल सीनियर बालिका वर्ग मे आगरा विजेता एवं अलीगढ उपविजेता रहा । वॉलीबाल सब-जूनियर बालक वर्ग में आगरा विजेता एवं कासगंज उपविजेता रहा। वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग मे आगरा विजेता एवं कासगंज उपविजेता रही । कबड्डी सब-जूनियर बालक वर्ग मे मथुरा विजेता एवं आगरा उपविजेता रही कबड्डी सब-जूनियर बालिका वर्ग मे मथुरा विजेता एवं मैनपुरी उपविजेता रही । कबड्डी सीनियर बालक वर्ग मे हाथरस विजेता एवं एटा उपविजेता रही कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग मे अलीगढ विजेता एवं आगरा उपविजेता रही । कार्यक्रम की ओवरऑल चैम्पियन अलीगढ, जूनियर वर्ग मे ओवरऑल चैम्पियन अलीगढ, सीनियर वर्ग मे ओवरऑल चैम्पियन अलीगढ एवं सब-जूनियर वर्ग मे ओवरऑल चैम्पियन मथुरा रही । कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण आगरा मण्डल के संयुक्त विकास आयुक्त शशिमौलि मिश्र द्वारा किया गया । विजेता खिलाडियो को मेडल, प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं चैम्पियन को ट्रॉफी प्रदान की गयी । इस अवसर पर गणमान्य सचिन सारस्वत डायरेक्टर आईफा, अशोक तेजपाल सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, सुनील चन्द्र जोशी क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, सुधीर नारायण, युवा कल्याण विभाग की ओर से विकास यादव, मतगंजन प्रसाद कुशवाह, माधुरी यादव, हिमाँशी अग्रवाल, शशी, सुरेश प्रताप सिंह, पुनीत कुमार, रवि अरेला, हिमाँशु अहलावत, विक्रम सिंह, आलोक महेश्वरी एवं रीनेश मित्तल, शकील खान, मनीष दिवाकर, हरदीप सिंह हीरा, रतन सिंह भदौरिया,टी.डी. भास्कर, नेत्रपाल सिंह चाहर, पुष्पेन्द्र चाहर, कृष्णा चाहर, गौरव वशिष्ठ, बृजमोहन, रामलाल, सरिता भदौरिया, हेमन्त भारद्वाज, दीपक बघेल, नेत्रपाल सिंह ठेनुआ, सागर उपाध्याय, रुपकृष्ण बघेल, नरेश पारस, अनूप मौजूद रहे । कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ आदित्य कुमार उपनिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल आगरा मण्डल आगरा द्वारा किया गया ।
वेटलिफ्टिंग सब जूनियर बालिका वर्ग में मैनपुरी की दिव्या,अलीगढ़ की भावना और खुशबू, हाथरस की कुंती, आगरा की उन्नति राजपूत पहले स्थान पर रहीं। जूनियर में फिरोजाबाद की बबली, मैनपुरी की गुंजन पहले स्थान पर रहीं। बैडमिंटन एकल में शिवम यादव प्रथम, सूर्यांश मिश्रा द्वितीय रहे। बैडमिंटन युगल में एस सक्सेना, शांतनु सक्सेना पहले स्थान पर रहे। सौ मीॉर फर्राटा दौड़ एटा की पूनम ने जीती। 800 मी. दौड़ अलीगढ़ की वर्षा ने जीती। ऊंची कूद में मथुरा की राधा प्रथम आयी। गोला फेंक में एटा की दिव्या पहले स्थान पर रही। भालाफेंक में अलीगढ़ के अभिनव, डिस्कस थ्रो में मैनपुरी की कामिनी, कुश्ती में आगरा की रुचि, सोनी, निधि, कुंती, श्वेता पारस अपने -अपने भार वर्ग में जीतीं। विजेता खिलाड़ियों का चयन प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिये किया जाएगा।