आगरा, 6 दिसंबर। सेना भर्ती कार्यालय आगरा, निदेशक कर्नल रिश्मा सरीन ने अग्निवीर भर्ती अभ्यर्थियों से की अपील की है कि वे स्टेरॉइड्स व ड्रग, प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं का उपयोग न करें और न ही साथ रखें क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और अवैध है।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को रैली भर्ती के लिए सभी दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लानी होगी। ज्ञातव्य है कि 4 से 16 दिसंबर तक आगरा के एकलव्य स्टेडियम में अग्निवारों की भर्ती की जा रही है। जिसके कारण भर्ती से संबंधित के अलावा किसी अन्य का प्रवेश स्टेडियम में बंद कर दिया गया है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं।