आगरा। आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडीए की ओर से खास प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। यह प्रोजेक्ट स्काई डायनिंग का है जो नए साल में शुरू होने जा रहा है। आगरा विकास प्राधिकरण नए साल में पर्यटकों को ‘हैंगिंग रेस्टोरेंट के साथ रोमांचक सैर की व्यवस्था कर रहा है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ‘एयर डायनिंग’ योजना के तहत यमुना किनारा रोड पर स्थित अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद पार्क का चयन किया है। उन्होंने कहा कि कोशिश है कि 31 दिसंबर से पहले इस हवा में झूलते रेस्टोरेंट को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हवा में झूलते रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए पर्यटक ताजमहल और आगरा के किले का दीदार कर सकेंगे। यह रेस्टोरेंट करीब 100 से 150 फुट तक की ऊंचाई पर होगा।
उनका कहना है कि आगरा शहर वासियों के लिए यह एक नया अनुभव होगा और पर्यटकों को भी यह बेहद पसंद आएगा। इस योजना के माध्यम से पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही वही पर्यटक इस राइट का आनंद लेने के लिए रात में भी रुकेगा।
वहीँ यहां आने वाले सैलानियों के लिए ‘हॉट एयर बैलून’ की ‘राइड’ कराई जाएगी। इसका 30 दिसंबर को ट्रायल कर लिया जाएगा। इसके बाद 31 दिसंबर से इसे हमेशा के लिए पर्यटकों को समर्पित किया जाएगा। ‘हॉट एयर बैलून राइड’ से सैलानी ताजमहल, आगरा किला सहित अन्य स्मारकों का आसमान से दीदार करेंगे।