आगरा, 15 जून। एकलव्य स्टेडियम में योग अभ्यास शिविर के साथ योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ ।”योग स्वयं एवं समाज के लिए” की थीम पर योग सप्ताह की शुरूआत कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य , विधायक डॉ.जी एस धर्मेश ने की। योग गुरू ने योग कराया।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकलव्य स्टेडियम में 5000 लोग करेंगे सामूहिक योग करेंगे। उस दिन प्रदेश के मंत्री ऊर्जा व नगरीय विकास, जनपद प्रभारी मंत्री ए के शर्मा मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन ,आयुष विभाग, पतंजलि योगपीठ, स्वास्थ्य विभाग, ब्रह्मकुमारी संस्था, शिक्षा विभाग,क्षेत्रीय खेल कार्यालय ,क्रीड़ा भारती, गायत्री परिवार आदि तथा सामाजिक संस्थाओं का सहयोग रहेगा । आज योग शिविर की शुरूआत के समय क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, क्रीड़ा भारती के रीनेश मित्तल, हरदीप सिंह हीरा, देवजीत घोष, राजीव सोही, मनीष वर्मा, हेमंत भारद्वाज, योगेश वर्मा, रघुनाथ सिंह यादव आदि स्टेडियम के प्रशिक्षक तथा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षु खिलाड़ी मौजूद रहे।