आगरा, 7 जनवरी । आगरा कराटे स्कूल की बेल्ट परीक्षा, बालूगंज स्थित ट्रेनिंग सेंटर में आज कराई गई । इस बेल्ट परीक्षा का संचालन मुख्य प्रशिक्षक व उत्तर प्रदेश के तकनीकी निदेशक देवजीत घोष द्वारा किया गया। बेल्ट परीक्षा में विशेष तौर से जीजूत्सु के सचिव मनोज रावत, कराटे के सीनियर कोच निर्मल गोस्वामी तथा रुपेश अग्रवाल ,शरद शर्मा ,राखी कपूर, आकाश शुक्ला, तुलसी भास्कर ,नितिन सोलंकी, अक्षत ठाकरे, नूर मोहम्मद आदि उपस्थित रहे । बेल्ट प्राप्त खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :
येलो बेल्ट -ओबी चंद्र, स्वास्तिक, समृद्धि चटर्जी
ऑरेंज बेल्ट – अथर्व सोलंकी, आराध्या सोलंकी, श्रेया प्रजापति, सूर्यांश कुमार
ग्रीन बेल्ट -हिमांशु कुशवाह ,सक्षम भदोरिया, रमनिष कुमार ,प्रदक्ष शुक्ला, हिमांशी शर्मा ,अरुण सिंह कृष्ण कुमार
ब्लू बेल्ट – मनीष चौहान, अर्णव चौहान ,गौरव , हिमांशी ,नरेंद्र सिंह
ब्राउन बेल्ट -शिफा बख़्श, योगी कुमार, रोहन सिंह प्रतीक चौहान।