सकारात्मक शिक्षण प्रविधि की महत्ता पर वर्कशॉप का आयोजन

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 14 मार्च। शारदा वर्ल्ड स्कूल, कीठम में बृहस्पतिवार को शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक शिक्षण प्रविधि की महत्ता को ध्यान में रखते हुए, एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसका संचालन फिनलैंड की शिक्षिका लॉरा द्वारा किया गया। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य था शिक्षकों को सकारात्मक शिक्षण प्रविधि के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार करना। वर्कशॉप की शुरुआत में विद्यालय सलाहकार डॉ. गरिमा यादव ने एक संबोधन दिया और सकारात्मक शिक्षण प्रविधि के महत्व पर चर्चा की। इसके पश्चात विषय विशेषज्ञ लॉरा द्वारा प्रस्तुतियाँ और उनकी चर्चा की गई। शिक्षिका लॉरा द्वारा एक वीडियो दिखाई गई जिसमें नवीन शिक्षण पद्धति को समझाया गया।  जिसके पश्चात लॉरा द्वारा ‛वी०आई०ए० एडल्ट सर्वे’ सभी विद्यालय शिक्षकों एवं सदस्यों से करवाया गया और उससे प्राप्त परिणामों को व्याख्यायित किया गया। शिक्षकों की कलात्मक क्षमता को प्रभावी ढंग से दर्शाने हेतु शिक्षिका लॉरा द्वारा एक समूह बनाया गया जिसके अंतर्गत शिक्षकों ने विभिन्न रंगों के कागज का प्रयोग कर विभिन्न आकार में अपने-अपने गुणों एवं अपने समूह के गुणों को बनाये गए आकार पर लिखने को कहा। कार्यशाला का समापन सभी को सराहा कर किया गया। सम्पूर्ण कार्यशाला में विद्यालय सी०ई०ओ० प्रशांत गुप्ता संग पत्नी श्रीमति प्रियंका गुप्ता, विद्यालय सलाहकार डॉ. गरिमा यादव, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. शिवकुमार तिवारी, विद्यालय प्रमुख  सहदीप अधिकारी, उपप्रधानाचार्या नीना राठौर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिका प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *