आगरा 24 दिसंबर। प्रथम राज्य प्रतियोगिता से पहले एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश आइसस्टोक एसोसिएशन के द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के कई जिलों के बच्चों ने, आगरा के विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने आइसस्टोक खेल की बारीकियों को ध्यान से समझा और खेल को सीखा। आइसस्टोक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की सचिव डॉ किरण कश्यप ने बताया कि 25 दिसंबर को आइसस्टोक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम केबास्केटबाल कोर्ट में संपन्न होना है । जिसमें से राष्ट्रीय स्तर के लिए 12 महिला व पुरुष खिलाड़ियों का चयन होना है। जो आगामी 2 से 4 फरवरी 2023 गुलमर्ग कश्मीर में होने वाली 9वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मैं से ही खिलाड़ियों का चयन तीसरी शीतकालीन खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा । 14 से 17 वर्ष तक के बच्चे जूनियर 18 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों की श्रेणी में अपना प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश आइसस्टोक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सैयद रफत जुबेर रिजवी सचिव डॉ किरण कश्यप कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद बंसल व समस्त पदाधिकारी इस वर्कशॉप में सम्मिलित रहे । उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनका प्रोत्साहन भी बढ़ाया।