ईदगाह-आगरा फोर्ट-टूण्डला खण्ड का इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट मुख्यालय/प्रयागराज की टीम द्वारा किया गया
आगरा, 29 मई। उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा के नेतृत्व व मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मण्डल के ईदगाह-आगरा फोर्ट-टूण्डला खण्ड का इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट मुख्यालय/प्रयागराज की टीम द्वारा आज निरीक्षण किया गया | जिसमें मुख्यालय/प्रयागराज के अधिकारी मुख्य विधुत लोको इंजी. पी.आर. त्रिपाठी,सीपीटीएम एस.पी. वर्मा,सीएसई पी.के. वर्मा,सीडब्ल्यूएम ए.के. सिंह,डिप्टी सीएमई/फ्रेट एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा प्रनव कुमार,वरि.मं.संरक्षा अधिकारी आफ़ताब अहमद आगरा मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहें।
सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के दौरान खण्ड में ट्रैक की क्षमता व गुणवत्ता को बारीकी से परखा गया। इस क्रम में ईदगाह रेलवे स्टेशन,लॉबी,रनिंग रूम व टी आर डी डिपो तथा यमुना ब्रिज यार्ड के प्वाइंट एवं क्रॉसिंग नं.120 एवं 208 बी तथा एसएसआई का सघन निरीक्षण किया। इसके अलावा लेवल क्रॉसिंग 3एबी,एसएसपी/कुबेरपुर,ईआई/कुबेरपुर,ब्रिज सं.-3 डाउन,कुबेरपुर-एत्मादपुर के बीच कर्व सं.-7 डाउन,एलएचएस 1ए बी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा एत्मादपुर-आगरा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कार्यरत रेल कर्मचारियों के कार्य सम्बन्धी ज्ञान को भी जांचा गया जो संतोषजनक पाया गया।निरीक्षण टीम द्वारा रेल कर्मचारियों को निर्धारित नियमों एवं मानक पैरामीटर्स का पूर्णतः पालन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण टीम का उद्धेश्य रेल का परिचालन पूर्णतः संरक्षित पूर्वक करते हुए यात्रीगण की सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी करना रहा है।