आगरा.02.12.2024/मिशन शक्ति फेज- 5 के अर्न्तगत डॉ. बबीता सिंह चौहान अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ०प्र० लखनऊ, द्वारा जनपद में महिला उत्पीडन की रोकथाम एंव पीडित महिलाओ को त्वरित न्याय दिलानें के लिये महिला जनसुनवाई का आयोजन दिनांक 03.12.2024 को समय पूर्वाकः 11 बजे नव निर्मित सर्किट हाउस में आहुत किया गया है। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा0 अध्यक्ष डा0 बबीता सिंह द्वारा जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद में जिलाधिकारी या नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई की जायेगी।
महिला जनसुनवाई में अपने अपने विभाग की सूचनायें लेकर संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा माननीय राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा द्वारा दिनांक 03.12.2024 पूर्वाहन 11.00 बजे नव निर्मित सर्किट हाउस में जनसुनवाई की जाएगी।