आगरा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में अण्डर-26 वर्षीय महिला वर्ग प्रदेशस्तरीय हैण्डबाल और बास्केटबाल प्रतियोगिता 27 से29 जुलाई तक प्रयागराज में आयोजित की जायेगी। प्रदेश स्तरीय महिला प्रतियोगिता हेतु खेल निदेशालय उ०प्र लखनऊ द्वारा निर्धारित जिला ट्रायल 23 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे एवं मण्डलीय ट्रायल्स 25 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से एकलव्य स्टेडियम, आगरा पर कराये जायेंगे।
उक्त खेलों में भाग लेने के इच्छुक महिला खिलाड़ी की आयु 31.12.2025 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण-पत्र या आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राधार्य/प्रधानाधार्य से अपील की जाती है कि वह अपने स्कूल/कालेज के उक्त खेलों में महिला खिलाडियों को खेल अध्यापक के साथ एकलव्य स्टेडियम आगरा पर प्रातः 11 बजे भेजने का कष्ट करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली महिला खिलाड़ियों की प्रविष्टि निःपूल्क है। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आगरा मण्डल संजय शर्मा ने दी।