मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आकांक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न
आगरा. 20 सितंबर 2024. मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आकांक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम पदाधिकारियों द्वारा आकांक्षा समिति के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। साथ ही समिति द्वारा बच्चों व महिलाओं के उत्थान हेतु समय-समय पर चलाये गये अभियान और कार्य प्रयासों की जानकारी दी गयी। बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा आकांक्षा समिति द्वारा ‘मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन’ से जुड़ी आगामी योजना के बारे में अवगत कराया गया जिसका उद्देश्य महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता और सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के बारे में जागरूकता लाने के साथ ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की आजीविका हेतु एक उद्यम स्थापित किया जाना है।
मल्टीमीडिया प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन उत्पादन की ईकाई में स्थापित की जाने वाली मशीनरी, कच्चे माल का आपूर्ति, उत्पादन क्षमता, बिक्री एवं इस उद्यम से होने वाली आय के बारे में विस्तार से बताया गया। इस उद्यम को स्थापित किये जाने से लेकर कुशल संचालन, जागरूकता अभियान और सैनिटरी पैड वितरण की बेहतरीन व्यवस्था को लेकर समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा कई सुझाव व विचार भी रखे गये। मण्डलायुक्त द्वारा आकांक्षा समिति द्वारा पूर्व में बच्चों और महिलाओं के उत्थान हेतु किये गये कार्य प्रयासों की प्रशंषा करते हुए मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर आधारित नवीन उद्यम की सराहना की गयी। कहा कि इस उद्यम से सक्रिय सहायता समूह और समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिला शक्ति को भी इससे जोड़ा जाए। क्षेत्र में जाकर मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाने वाली एवं सैनिटरी नैपकिन का वितरण करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाए। प्रचार प्रसार और वितरण की कुशल व्यवस्था बनाई जाए।
आकांक्षा समिति द्वारा जल्द आयोजित होने वाले बड़े आयोजन की रूपरेखा रखी गयी। इस आयोजन में समिति की स्थापना के समय से वर्तमान तक जुड़े रहे सभी सदस्यों को बुलाया जायेगा। समिति की विगत 37 साल की ऐतिहासिक यात्रा से रूबरू कराया जायेगा। इसी आयोजन में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े प्रेरणा योजना को भी लाॅन्च किया जायेगा। बैठक के अंत में समिति में जुड़े नये सदस्यों का भी स्वागत किया गया।
इस मौके पर श्रीमती विनीता पाटिल समिति उपाध्यक्ष, श्रीमती प्रतिमा किशोर, श्रीमती डाॅ कंचन सरन अपर आयुक्त, श्रीमती एम अरून्मौली एडीए उपाध्यक्ष, श्रीमती शुभांगी शुक्ला एडीएम वित्त, श्रीमती श्रद्धा शांडिल्यायन एडीए सचिव, श्रीमती सुशीला अग्रवाल एडीएम (नागरिक आपूर्ति), श्रीमती सुभाषिनी पालीवाल समिति सचिव, श्रीमती सरोज प्रशांत, श्रीमती दीपा रावत, श्रीमती ईशा पालीवाल, श्रीमती रेणुका डंग, श्रीमती सृष्टि सिंह एसडीएम बाह, श्रीमती सौम्या मिश्रा, श्रीमती किरन सिंह आदि मौजूद रहे।