मालदा में लगातार दूसरी जीत के साथ उत्तर प्रदेश की टीम नेशनल फुटबाल के सेमीफाइनल में

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR पश्चिम बंगाल बिहार स्थानीय समाचार
मैन आफ द मैच अनुभव सिंह।

यूपी की टीम ने मेघालय के बाद कर्नाटक को 3-1 से पराजित किया, अनुभव सिंह फिर बने मैच के हीरो

मालदा, पश्चिमबंगाल, 5 सितंबर। लगातार दूसरी जीत के साथ उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम यहां खेली जा रही नेशनल सब जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी।उन्होंने आज कर्नाटक को 3-1 से पराजित किया।  इस जीत के हीरो फिर अनुभव सिंह रहे। मेघालय के खिलाफ पहले मैच में अनुभव ने हैट्रिक जमायी थी। आज कर्नाटक के विरुद्ध भी मैन आफ द मैच रहे अनुभव ने दो गोल किये। जबकि एक गोल गोविंद यादव ने किया। लगातार दूसरी जीत के बाद यूपी की टीम के हौसल बुलंद हो गये हैं। यूपी टीम के कोच इरशाद अहमद बातचीत के दौरान काफी उत्साहित लग रहे थे। अपनी टीम के जीतने के बाद उनकी तथा साथियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

ज्ञातव्य है कि यूपी की टीम का चयन ताजनगरी के एकलव्य स्टेडियम में ही हुआ था। यहीं से बीस खिलाड़ियों की फुटबाल टीम मालदा के लिये रवाना हुई थी। यूपी की टीम वाले ग्रुप में चार टीमें हैं। इनमें से एक टीम नाकआउट दौर में पहुंचेगी। जोकि उत्तर प्रदेश पहंच गयी है। इसी तरह तीन और ग्रुप हैं। उन सभी में से एक-एक टीम जीतकर सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। चारों टीमों के नाकआउट दौर में पहुंच जाने के बाद तय होगा कि सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के बालकों का मुकाबला किस प्रांत की टीम से होगा। काफी समय बाद यूपी की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर जीत रही है। आगरा में इनका शिविर लगा था। जिसमें कोच इरशाद अहमद व अन्य ने काफी मेहनत खिलाड़ियों के साथ की थी। जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के बालकों ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। यूपी की टीम के मुख्य मैनेजर अजीत सिंह, प्रशिक्षक इरशाद अहमद, हैड कोच अमिज रंजन, फिजियो नवीन सिंह साथ में मालदा गये हुए हैं। यूपी की टीम की जीत की खुशी आगरा में इसलिये ज्यादा है कि टीम यहीं से बनकर गयी थी। प्रशिक्षण शिविर भी आगरा में ही लगा था। लगातार दूसरी जीत पर आगरा फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, आरएसओ सुनील चंद जोशी,  राघवेंद्र चौहान, सेवानिवृत्त प्रशिक्षक एस एस चौहान, रवि मेहता, जुनैद सलीम, मुकेश बाबू, रीनेश मित्तल, संजय गौतम, संजय नेहरू, राजीव सोही, सुनयन चतुर्वेदी, धर्मेंद्र बघेल, हरदीप सिंह हीरा, योगेश वर्मा, संदीप परिहार, शहजाद भाई, जगन्नाथ शर्मा जग्गी, पंकज शर्मा, पंकज कश्यप, अशोक बघेल, आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *